https://ift.tt/2zAuXWV

आज बात करेंगे हिंदी सिनेमा के उस महान कॉमेडियन और एक्टर महमूद की जिसने अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से दशकों तक लोगों के दिलों पर राज किया है। वह शख्स जिसने अमिताभ बच्चन को पहला सोलो रोल दिया। आर. डी. बर्मन और पंचम दा जैसे म्यूजिक के धुरंधरों को पहला ब्रेक दिया। जिसकी फिल्म में राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार भी अपने नखरे छोड़कर काम करने लगे। उन्होंने एक बार राजेश खन्ना को सेट पर लेट आने के कारण सबके सामने चांटा भी मारा था। जानिए उस महमूद के बारे में...



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महमूद ने सबसे पहले फिल्म 'बॉम्बे टू गोवा' में अमिताभ को सोलो रोल दिया था। फिल्म 'जनता हवलदार' के सेट पर राजेश खन्ना को थप्पड़ मारा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post